लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे पर गरमाई सियासत
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। इसी के तहत कांग्रेसियों ने राजधानी देहरादून में बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकाली पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में यह पदयात्रा राजीव कॉम्पक्लेस देहरादून में राजीव गांधी को पूष्प अर्पित करने के साथ हुई जो गांधी पार्क देहरादून में संपन्न हुई…पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर उत्तराखंड राज्य में है। राज्य में 93 हजार से ज्यादा पद खाली है। लेकिन सरकार इन्हें भरने को तैयार नहीं है……इसको देखते हुए कांग्रेस ने सरकार को जगाने के लिए पदयात्रा निकाली है, जल्द सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो कांग्रेस को मजबूरन उग्र आंदोलन करना होगा…