चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य विभाग लगातार स्क्रिनिंग कर रहा
चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य विभाग लगातार स्क्रिनिंग कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव डा आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का अनुपालन करने की अपील की है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि विभाग की ओर से अबतक 2 लाख 8 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की स्क्रिनिंग की जा चुकी है। जबकि चारधाम यात्रा मार्गों पर 12 स्क्रिंनिंग सेंटर बनाए गये हैं। इसके अलावा 180 चिकित्सकों की तैनाती चारधाम यात्रा मार्गों पर की है। वहीं उन्होने बताया कि 87 हजार से ज्यादा 50 वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं की. जबकि 50 वर्ष से कम उम्र के एक लाख 27 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की स्क्रिनिंग की जा चुकी है।
वहीं चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर वापस देहरादून लौटे स्वास्थ्य सचिव और रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी डा आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुए उनकी ओर से तीन दिनों तक चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। उन्होने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओँ को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसकी एक रिपोर्ट उन्होने शासन को भेज दी है।