सहस्त्रताल ट्रेक में फंसे 8 ट्रेकर्स को लेकर सहस्त्रधारा हैलीपैड पहुची SDRF
खबर देहरादून से है जहां SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम सहस्त्रताल ट्रेक में फंसे 8 ट्रेकर्स को लेकर सहस्त्रधारा हैलीपैड,देहरादून पहुंची। SDRF पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू आपरेशन के तहत सहस्त्रताल ट्रेक में फॅसे कुल 11 ट्रेकर्स का हैली के माध्यम से सकुशल रेस्क्यू किया गया। इसके तहत 8 ट्रेकर्स को सहस्त्रधारा हैलीपैड लाया गया जबकि तीन ट्रेकर्स को भटवाडी में सुरक्षित पहुँचाया गया। बता दें कि SDRF उत्तराखंड पुलिस की तीन सदस्यीय दो टीमें आज देहरादून से रवाना की गई थी। बता दें कि जनपद टिहरी और उत्तरकाशी के मध्य स्थित सहस्त्रताल ट्रेक पर गया 22 सदस्यों वाले एक ट्रैकिंग दल के खराब मौसम में रास्ता भटक जाने के कारण इसके पांच सदस्यों के मृत्यू हो गई। फिल्हाल मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू आपरेशन को बंद किया गया है।