आईएमए की पासिंग आउट परेड़ में कुल 394 जेंटलमैन कैडेट पास आउट
देहरादून में शनिवार को आईएमए की पासिंग आउट परेड हुई। आईएमए की पासिंग आउट परेड़ में कुल 394 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं। इसके तहत 355 कैडेट भारतीय जबकि 39 विदेशी कैडेट पास आउट हुए हैं। वहीं पीओपी में सेना की उत्तरी कमांड के जीओसी-लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होने परेड़ की सलामी ली। बता दें कि 355 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होकर भारतीय थलसेना में अधिकारी बन गये हैं। साथ ही मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट मित्र राष्ट्रों के भी पासआउट हुए हैं। पासिंग आउट परेड़ के दौरान सभी जेंटलमैन कैडेट पर हेलीकाप्टर की मदद से फूलों की भी वर्षा की गई। वहीं परेड़ में जेंटलमैन कैडेट का जोश देखते ही बन रहा था।