फिर बुलंद होगी भू कानून के लिए आवाज। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी।
फिर बुलंद होगी भू कानून के लिए आवाज। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी।
*एंकर-* चुनाव निपटते ही एक बार फिर से प्रदेश में भू कानून के लिए आंदोलन शुरू होने जा रहा है। आज शहीद स्मारक पर भू कानून समिति के जार्यकर्तों की एक बैठक हुई जिसमें भू कानून के लिए दोबारा से आंदोलन शुरू करने की बात कही गई। वही भू कानून समिति की पदाधिकारी मीनाक्षी घिलडलियाल ने बताया की चुनाव से पहले जिस प्रकार से भू कानून और मूल निवास को लेकर आमजन संघर्षरत हुआ था। उसको हम सभी ने देखा कि किस प्रकार से सभी लोगों की आज डिमांड है कि प्रदेश के अंदर भू कानून और मूल निवास की आज सख्त जरूरत है। तो इसी चीज को लेकर और चुनाव के कारण ये कुछ पल कुछ समय के लिए रुक गया था। यह आंदोलन भी रुक गया था, लेकिन अब फिर से हम दोबारा से जनता के बीच जाएंगे और जनता को महत्वता बताएंगे कि कि क्यों हमें आज मूल निवास की आवश्यकता है उन लोगों ने देखा कि इन आंदोलनों का इफेक्ट जो है वो इन चुनावों पर
भी पड़ा है। हमने देखा कि भारतीय जनता पार्टी के जो वोट शेयर है वो काफी कम हुआ। उसका एकमात्र कारण यह है कि सरकार इन मुद्दों को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं है। हम लोगों ने देखा भू कानून को लेकर कमेटी बनाई गई लेकिन उस कमेटी का अभी तक कोई रिजल्ट सामने नहीं आया और इन सब चीजों को लेकर हम जनता के बीच एक बार फिर जाएंगे और फिर से जनता को इसके लिए जागरूक करेंगे और हमें पूरा यकीन है कि हमें जनता का समर्थन मिलेगा और एक बार फिर मूल निवास और भू कानून की लड़ाई उसी तर्ज पर लड़ी जाएगीजिस प्रकार से चुनाव से पहले हम लोग आंदोलनरत थे उसी प्रकार से ये दुबारा से आंदोलन शुरू होगा।