उत्तराखंडक्राइममनोरंजनराजनीति

पैनल चोरी होने के मामले में पुलिस जांच में बडा खुलासा

देहरादून के घंटाघर की तारें और पैनल चोरी होने के मामले में पुलिस जांच में बडा खुलासा हुआ है। दअरसल पुलिस की जांच में पता चला है कि घंटाघर से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है। जिसके बाद इस मामले में लाइन हाजिर किए गए चौकी इंचार्ज की भी चौकी में वापसी हो गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मौके पर कोई चोरी की वारदात नहीं हुई। बल्कि, पावर सप्लाई से जुड़े तार काटे गए हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में मुकदमा मंगलवार रात दर्ज किया गया। बता दें कि घंटाघर पर घड़ी और फव्वारे कई दिन से बंद थे। जिसके बाद यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था। कई दिन पहले इस मामले में नगर निगम ने मंगलवार को शहर कोतवाली में चोरी का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने धारा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को वायरलेस सेट पर आदेश करते लाइन हाजिर कर दिया था। साथ ही इस प्रकरण की जांच सीओ सिटी नीरज सेमवाल को सौंपी थी। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को नगर आयुक्त संग घंटाघर का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आया कि मौके पर पावर और अन्य सप्लाई से जुड़ी वायर काटी गई। यह वायर भी मौके पर सुरक्षित थी। वहीं इस मामले में सीओ सिटी ने दरोगा हर्ष अरोड़ा को क्लीन चिट देते हुए जांच रिपोर्ट एसएसपी अजय सिंह को सौंप दी।

बाइट- अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *