उत्तराखंडमनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीय

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे खस्ताहाल

, ज्योतिर्मठ नगर से पहले पैनी अनिमठ बेंडो के बीच बद्रीनाथ नेशनल हाईवे खस्ताहाल बना हुआ है,यहां हाई वे पर कई जगह डामरीकरण उखड़ने से सड़कों पर जगह जगह बने खड्डे और उस पर ऊबड़ खाबड़ सड़क में हिचकोले खाते वाहनों को चलाना जोखिम भरा साबित हो रहा है, कही कही सड़क धसने के चलते और भी खतरा बड़ गया है,वहीं डामरीकरण होने के बावजूद अब इस सड़क पर सिर्फ मिट्टी और कीचड़ और गड्ढे नजर आ रहे है,इस हाई वे से प्रति दिन सैकडो यात्री वाहन और लोकल छोटे बड़े वाहनों के साथ बड़े मालवाहक ट्रक गुजरते है,ऐसे स्थिति में कभी भी यहां इस खस्ताहाल सड़क पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, शासन प्रशासन सहित संबंधित कार्यदाई संस्था को जल्द संज्ञान लेते हुए शीघ्र इस सड़क का सुधारीकरण और सड़क के गड्ढों का ट्रीटमेंट करना चाहिए ताकि बद्रीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के साथ लोकल वाहन सुगमता से आवाजाही कर सकें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *