पार्क प्रशासन की दिशा निर्देशन में चलाया गया बृहद स्वच्छता अभियान
फूलों की घाटी:घांघरिया छेत्र में पार्क प्रशासन की दिशा निर्देशन में चलाया गया बृहद स्वच्छता अभियान,
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन द्वारा पार्क की रेंज ऑफिसर के दिशा निर्देशन में ईको विकास समिति और वन पंचायत भ्यूड़ार के साथ मिल कर वैली के पैदल मार्ग सहित यात्रा बेस कैंप घांघरिया में बृहद स्वच्छता अभियान चलाकर हेमकुंड साहिब सहित वैली ऑफ फ्लावर्स आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भी घाटी और गुरु आस्था पथ की गरिमा बनाए रखने के लिए दोनो स्थलो की स्वच्छता बनाए रखने को लेकर जागरूक करते हुए स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई ।
इस अवसर पर पार्क कर्मियों वन विभाग के कर्मचारियों, EDC भ्युन्डार के अध्यक्ष, कर्मचारियों, सरपंच वन पंचायत भ्युन्डार, प्रधान ग्राम सभा भ्युन्डार, अन्य ग्रामीणों एवं पर्यटकों के द्वारा घांघरिया, फूलों की घाटी एवं पुलना हेमकुंड मार्ग को स्वच्छ रखने हेतु संकल्प लिया गया एवं सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इसके तहत इको विकास समिति (E.D.C.) भ्युन्डार के पर्यावरण मित्रों को भी धन्यवाद दिया गया जिनके द्वारा संपूर्ण मार्ग की प्रतिदिन सफाई कर कचरे का पृथक्करण किया जाता है एवं उसे पैक कर पुनर्चक्रण योग्य कचरे को पुनर्चक्रण (recycling) हेतु पुलना भेजा जाता है।