उत्तराखंडमनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीय

स्मार्ट सिटी पर एक बार फिर सियासत शुरू

उत्तराखंड में स्मार्ट सिटी पर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। दअरसल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दून स्थित कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड का काम पूरा होने की बात कही थी। लेकिन जिस शहर की साठ फीसदी ट्रैफिक लाइट्स चलती ही ना हों, जिस देहरादून के रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी में यात्रियों और सैलानियों को उतरते ही सड़क पर गड्ढे और गंदगी पसरी हुई मिले, तो क्या वह स्मार्ट कहलाने योग्य है। उन्होंने आगे कहा कि अव्यवस्था की पोल खोलने का संकल्प लेकर उन्होंने गड्डों में सड़क एवं सड़क पर गड्ढे अभियान शुरू किया है। वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा है कि स्मार्ट सिटी को लेकर कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *