बद्रीनाथ धाम में देर शाम के मौसम के बदले मिजाज से हुई बारिश
भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में देर शाम के मौसम के बदले मिजाज से हुई बारिश और आसपास के चोटियों में बर्फबारी के बाद आज सुबह एक बार फिर मौसम खुशगवार हो चला है, खिली चटक धूप में प्रातः काल से ही बद्रीनाथ मंदिर के सिंह द्वार के बाहर श्री हरी नारायण प्रभु के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई,तो बर्फबारी के बाद बदरी पुरी के आसपास की पर्वत चोटियां भी श्वेत धवल बर्फ से चमचमाती हुई नजर आ रही है, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया की मंदिर प्रबंधन की ओर से बदरी पुरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर दर्शन, पूजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर वो खुद मौके पर जायजा ले रहे है ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो,वही बृहस्पतिवार 10 अक्तूबर को बद्रीनाथ धाम में करीब 3000श्रद्धालु पहुंचे,कपाट खुलने से लेकर अबतक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 11लाख के करीब पहुंच गया है,जबकि अभी कपाट बंद होने में कम से कम एक माह का समय बचा हुआ है,,,,,,,,