मानव तस्करी पर पुलिस और बाल आयोग की कार्रवाई
मानव तस्करी पर पुलिस और बाल आयोग की कार्रवाई
देहरादून के आई.एस.बी.टी में मानव तस्कर गिरोह के सदस्य महिला और पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद उनके कब्जे से छूटकर भागी तीन युवतियों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया। वहीं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में उनकी काउंसलिंग की जा रही है जिसके संबंध में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान हमें पता लगा कि वो तीनों युवतियां पूर्व से ही स्वतंत्र रूप से कार्य करती थीं जिसके बाद हम यह पता लगा रहे हैं कि वह स्वयं अपनी इच्छा से कार्य करने के लिए यहां आई थीं या उन्हें बरगलाकर यहां लाया गया था। वहीं दूसरी तरफ देहरादून के एस.पी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से पुरुष अभियुक्त अमरोहा का रहने वाला है जिस पर पहले से हत्या का प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं तो महिला अभियुक्त पर पूर्व में सहसपुर थाना में मानव तस्करी और गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हो रखा है।
बाइट: डॉ. गीता खन्ना, अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग
बाइट – प्रमोद कुमार, एसपी सिटी देहरादून