पशुपालन विभाग ने आई.टी.बी.पी के साथ विशेष एम.ओ.यू किया
किसानों को पशुओं और मुर्गियों को बिक्री को बेहतर तरह से उपलब्ध कराने के लिए पशुपालन विभाग ने आई.टी.बी.पी के साथ विशेष एम.ओ.यू किया है। इस बात पर उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड के पशुपालकों, मत्स्य पालकों और मुर्गी पालकों को अपने सामान का व्यापार करने के लिए मार्केट उपलब्ध कराना हमारा मुख्य मकसद है जिसके लिए आई.टी.बी.पी एक नामी संस्थान है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि पशुपालकों और दुग्ध पालकों की आय दोगुनी हो उसके लिए यह कदम कारगर साबित होगा और यह पर्वतीय क्षेत्रों में कुल 200 करोड़ रुपए का व्यापार उपलब्ध कराएगा।