हरक ने किया जीत का दावा
हरक ने किया जीत का दावा
एंकर- केदारनाथ विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के बाद वापस देहरादून पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एंव कांग्रेस नेता डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होने केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उनका कहना है कि वह पिछले कई दिनों से केदारनाथ में पार्टी का प्रचार प्रसार कर आए हैं. माहौल भाजपा के खिलाफ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. चारधाम यात्रा की बदहाली, दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर का शिलान्यास करने के साथ ही तमाम मुद्दों को लेकर लोगों में आक्रोश है.आपको बता दें कि केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ में उपचुनाव हो रहा है.
बाइट- डॉ हरक सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री