ओएनजीसी चौक में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग अलर्ट
देहरादून के ओएनजीसी चौक में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान तेज कर दिये हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को परिवहन विभाग ने देर रात्रि घंटाघर में आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। देहरादून के आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि शहर भर में परिवहन विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया है.
उन्होने बताया कि अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रेश ड्राईविंग, ओवर स्पीडिंग और गलत दिशा में चलने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
बाइट- शैलेश तिवारी, आरटीओ, (प्रवर्तन), देहरादून