औली में विंटर सेलीब्रेशन क्रिसमस,और न्यू ईयर के जश्न को मनाने के लिए तैयारी
, हिम क्रीडा स्थली और अंतराष्ट्रीय विंटर डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध पर्यटन स्थली औली में विंटर सेलीब्रेशन क्रिसमस,और न्यू ईयर के जश्न को मनाने के लिए हर वर्ष हजारों पर्यटक पहुंचते है, ऐसे में शीतकालीन पर्यटन स्थली औली पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसको लेकर अवस्थापन सुविधाओ सहित अन्य सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए जीएमवीएन ने तैयारिया शुरू कर दी है,लिहाजा विंटर डेस्टिनेशन औली में शीतकाल में पर्यटकों की पहली पसंद चेयर लिफ्ट और स्की लिफ्ट का मेंटनेंस वर्क शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते फिलहाल 2 दिसंबर तक चेयर लिफ्ट का संचालन औली में बंद रहेगा, क्रिसमस से पूर्व गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा अपनी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के उद्देश्य को लेकर औली की ढलानों में लगी इस 800मीटर यूरोपीय चेयर लिफ्ट का तीन दिवसीय मेंटनेंस कार्य प्रगति पर है, दरअसल शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने और स्नो स्कीइंग फन का आनंद लेने के साथ विंटर वेकशन के लिए औली प्रति वर्ष देश विदेश से सैकडो पर्यटक पहुंचते है, जो औली में जीएमवीएन द्वारा संचालित इस चियर लिफ्ट की राइड से औली की हसीन बर्फीली वादियों के साथ गढ़वाल हिमालय की श्वेत धवल चोटियों का प्राकृतिक सौन्दर्य और उत्तराखंड की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट नन्दा देवी का ओपन व्यू का दीदार करते है, औली स्थित चेयर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने जानकारी दी कि 12 m मेंबर की टेक्निकल और मेकनिकल एक्सपर्ट टीम औली में लगे चियर लिफ्ट, स्की लिफ्ट, सहित जेनरेटर सैट का निरीक्षण के साथ उसके मरम्मत और सरविशिंग में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है,ताकि बर्फबारी के दौरान पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े लिहाजा बर्फबारी से पूर्व समय रहते जीएमवीएन द्वारा औली में इन अवस्थापन सुविधाओ का मरम्मतिकरण कार्य किया जा रहा जो 2दिसंबर तक जारी रहेगा,,