बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार पर कांग्रेस ने फूंका पुतला
बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार पर कांग्रेस ने फूंका पुतला।
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को तोड़े जाने की घटनाओं के खिलाफ महानगर कांग्रेस ने आज कड़ा विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि केंद्र सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए और राजनैतिक दबाव बनाए।
महानगर कांग्रेस ने यह साफ किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न और धार्मिक स्थलों पर हमलों को लेकर उनकी नाराजगी केंद्र सरकार की निष्क्रियता के प्रति है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे इन घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाना जरूरी है ताकि वहां रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिल सके।
बाइट :- जसविंदर सिंह गोगी, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस