शहरी क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला का शुभारम्भ
खबर देहरादून से है जहाँ राष्ष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा देहरादून के शहरी क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला का शुभारम्भ किया गया। संजय कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर राज्य में चिकित्सा से संबंधित अवस्थापना ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने का कार्य कर रही है। राज्य के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, यह लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने जनमानस से अपील की कि विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें।