सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेरी योजना पुस्तक का विमोचन किया
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेरी योजना पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में सभी विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ना सिर्फ जानकारी दी गई है। बल्कि लाभार्थी कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके इसके बारे में भी बताया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता के लिए केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि सभी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना भी है। सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड हमारा लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि जिन योजनाओं का हम शिलान्यास करते हैं, उनके लोकार्पण का भी हमारा प्रयास रहता है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने को पुस्तक को तैयार किया गया है।
बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री