बिजली चोरी की घटनाओं में कमी आई
उत्तराखंड पावर कॉ़रपरेशन लिमिटेड की काफी कोशिशों के बाद प्रदेशभर में बिजली चोरी की घटनाओं में कमी आई है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि पहले के मुताबिक काफी कमी बिजली चोरी की घटनाओं में आई है। पहले बिजली चोरी करीब 24 प्रतिशत होती थी। जो कि करीब 10 प्रतिशत के करीब आ गई है। विभाग की कोशिश है कि इस प्रतिशत को भी शून्य किया जाए इसके लिए जागरूकता लाने के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में विभाग कार्य कर रहा है।
बाइट- अनिल कुमार, प्रबंध निदेशक, UPCL