उत्तराखंडक्राइममनोरंजनराजनीति

क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की रात शहर में बार और क्लबों का संचालन

देहरादून में क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की रात शहर में बार और क्लबों का संचालन अन्य दिनों की तरह रात 11 बजे तक होगा। इसके बाद संचालित होने पर पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। देर रात शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की संभावना को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त एहतियात बरतेगी। पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से मिलकर क्रिसमस, मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल और थर्टी फर्स्ट की रात होने वाले आयोजन के लिए योजना बना रहा है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में बार और क्लब या इस तरह के प्रतिष्ठानों के लिए रात 11 बजे तक खुलने का समय तय है। क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट की रात के लिए भी इनका यही समय रहेगा। उन्होंने बताया कि शहर में सुरक्षा के लिए थानों की फोर्स के साथ ही पुलिस लाइन ने रिजर्व फोर्स और पीएसी को शहर में लगाया जाएगा। अभी जिले में कुल 33 बैरियर पर रात में चेकिंग होती है। इनमें शहर में 16 प्वाइंट हैं। क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की रात शहर में बैरियरों की संख्या 16 से बढ़ाकर 25 के करीब कर दी जाएगी। नए बैरियर प्वाइंट ट्रैफिक डायवर्जन का काम करेंगे। साथ ही इन पर एल्कोमीटर से चेकिंग होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *