निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद उत्तराखंड शासन ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए बताया कि नामांकन पत्रों को प्राप्त करने की तिथि 27 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी…इसके साथ ही 23 जनवरी को निकाय चुनाव होंगे। जबकि 25 को मतगणना होगी। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
बाइट: सुशील कुमार,आयुक्त,राज्य निर्वाचन