भाजपा कार्यालय पहुंचे भाजपा नगर निगम प्रत्याशी सौरभ थपलियाल
उत्तराखंड में निकायों में नामांकन का आज आखिरी दिन है और काफी बैठकों के बाद भाजपा और कांग्रेस ने देहरादून नगर निगम में अपने प्रत्याशी घोषित किए है नामांकन से पहले देहरादून नगर निगम के भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल महानगर कार्यालय पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है वो उसको निभाएंगे और देहरादून नगर निगम में बहुत अच्छे अच्छे काम किए जाएंगे देहरादून के पुराने स्वरूप का वापिस लाने का काम करेंगे वहीं इस मौके पर देहरादून भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए पूरे दम खम से पार्टी कार्यकर्ता काम करेंगे वहीं भाजपा के राजपुर से विधायक खजानदास ने कहा कि पार्टी ने सभी चाहे वो पार्षद प्रत्याशी हो या मेयर सोच समझकर कर उतारे है और सभी की जीत निश्चित है।