उत्तरकाशी के किसानों की सेब की फसल का मुआवजा जल्द
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उत्तरकाशी के किसानों की सेब की फसल का मुआवजा जल्द देने के निर्देश दिए। उन्होंने देरी की वजह की जांच के निर्देश भी दिए हैं।मालूम हो कि उत्तरकाशी के किसानों ने पिछले साल एसबीआई जनरल इंश्यारेंस कंपनी से सेब की फसल का बीमा कराया था। फसलों को नुकसान होने पर जब किसानों ने बीमा क्लेम का दावा किया तो समय पर भुगतान नहीं किया गया। कई बार शासन और विभाग से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से किसान बेहद परेशान हैं। कृषि मंत्री ने मंगलवार को विभागीय, कंपनी के अधिकारियों के साथ कर इस समस्या के समाधान पर चर्चा की। बीमा भुगतान में देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जल्द कार्रवाई के लिए कहा।