व्यापारी 31 मार्च तक अपना संपूर्ण-कर जमा करा दे
-वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है, कि जो व्यापारी 31 मार्च तक अपना संपूर्ण-कर जमा करा देगा, उसे अर्थदंड अदा, नहीं करना होगा। इसका लाभ लेने के लिए एस.पी.एल- जीरो वन और एस.पी.एल -जीरो 2 फार्म, भरना होगा। वित्त मंत्री आज देहरादून में टैक्स संग्रहण, और जन जागरूकता अभियान सम्बंधित कार्यशाला में प्रतिभाग, कर रहे थे। मीडिया के साथ बात-चीत में उन्होंने कहा, कि व्यापारियों को यह छूट 31 मार्च तक ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य, ज्यादा से ज्यादा राजस्व जमा करना है जिसके लिए सरकार, समय-समय पर, “कर जमा कराओ- इनाम पाओ” जैसे कार्यक्रम भी, करती रहती है।
बाइट 1- प्रेमचंद अग्रवाल, वित्तमंत्री