सिलाई-मशीन वितरण योजना में सुधार का मुद्दा उठाया
राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने आज राज्यसभा में, फ्री-सिलाई-मशीन वितरण योजना में सुधार का, मुद्दा उठाया। सत्र के दौरान प्रश्न-काल में उन्होंने कहा, कि इस योजना में महिलाओं को परेशानी का सामना करना, पड़ रहा है। उन्होंने उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों की परिस्थितियों का ज़िक्र किया- जहां महिलाएं रोज़गार के लिए काम करने की इच्छुक तो होती हैं पर उनका श्रमिक के रूप-में काम करने-के-लिए घरों से बाहर जाना संभव, नहीं होता है। इस योजना के तहत श्रम-एवं-कामगार बोर्ड में रजिस्ट्रेशन, कराना होता है। साथ-ही ऑनलाइन पंजीकरण भी, किया जाता है। सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को इस योजना के तहत पंजीकरण कराने में दिक्कत आ रही है। साथ ही उन्होंने मनरेगा के श्रमिकों को-भी इस योजना के दायरे में लाने की, बात कही।