चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग की बैठक
30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है जिसे लेकर आरटीओ प्रशासन और चारधाम यात्रा के परिवहन नोडल अधिकारी सुनील शर्मा की अध्यक्षता में वाहन संचालकों की बैठक हुई। इस बीच सुनील शर्मा ने कहा कि सभी बस, टैंपो ट्रैवलर, मैक्सी, टैक्सी और टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों को बैठक में बुलाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि आने वाली चारधाम यात्रा में यात्रियों को अच्छी, सुरक्षित और उचित दरों पर वाहन उपलब्ध हो और यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए जिसके साथ सभी टूर एंड ट्रैवल संचालक अपने यात्रियों का पंजीकरण कराएं ताकि उनको आसानी से ट्रिप कार्ड बनाकर अपने गंतव्य स्थान तक भेजा जाए।
बाइट – सुनील शर्मा, परिवहन नोडल अधिकारी, चारधाम यात्रा