2 करोड़ रुपए से ज़्यादा की एडवांस बुकिंग
चारधाम यात्रा के लिए अभी डेड़ माह का समय बचा है, लेकिन उससे पहले-ही गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास, 2 करोड़ रुपए से ज़्यादा की एडवांस बुकिंग, आ चुकी है। महा-प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम ने बताया, कि यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप, दिया जा रहा है। इसके साथ-ही सभी गेस्ट हाउस को रिनोवेट करने को लेकर मैनेजर्स को निर्देशित, कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि जल्द-ही एक टीम निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायज़ा लेगी, ताकि यात्रियों को दी-जाने-वाली सुविधाओं को, समय रहते बेहतर, किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा भी, की जाएगी। गौरतलब है कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है , उससे पहले सभी विभागों ने, तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू, कर दिया है।
बाइट – विशाल मिश्रा, महाप्रबंधक, गढ़वाल मंडल विकास निगम