ग्राम पंचायतो की खुली बैठक में वोटर लिस्ट का प्रदर्शन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कार्यवाही जहां शासन स्तर पर चल रही है, वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन इन दिनों ग्राम पंचायतो की खुली बैठक में वोटर लिस्ट का प्रदर्शन कर रही है, जिसमें नाम हटवाने व चढ़ाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि यह अभियान 22 मार्च तक जारी रहेगा जैसे ही मतदाता सूची दुरुस्त होगी, उसके बाद मतदाता सूची को ऑनलाइन किया जाएगा। कोई मतदाता सूची में छूट न जाए इस दिशा में यह कार्य किया जा रहा हैं।
बाइट- राहुल कुमार गोयल, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग