धामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं
उत्तराखंड में करीब बीते 1 महीने से धामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं चल रही है। जिसको लेकर अब सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि पत्रकारों को अपनी प्रमाणिकता बनाए रखनी चाहिए और बिना आधार की खबरें फैलाने से बचना चाहिए। सीएम धामी ने कहा, “मीडिया समाज का दर्पण होता है और उसकी भूमिका लोकतंत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन आए दिन बिना किसी ठोस आधार के मंत्रिमंडल विस्तार या राजनीतिक बदलाव को लेकर चर्चाएं की जाती हैं, जिससे न सिर्फ सरकार बल्कि आम जनता में भी भ्रम की स्थिति पैदा होती है।
बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री