चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली
चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है, विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि चार धाम यात्रा के मध्य नजर तैयारियां जोरों पर है,उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भी चार धाम यात्रा की समीक्षा बैठक कर चुके हैं वहीं उनके द्वारा भी चार धाम यात्रा को लेकर दो बैठक की गई हैं, यात्रा रूट पर डॉक्टरों की तैनादगी और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार बद्रीनाथ और केदारनाथ के अस्पताल भी रन किए जा रहे हैं, जिस से कि आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य के लिहाज से किसी भी तरह से कोई दिक्कत ना हो वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है।