चार धाम यात्रा में पार्किंग की व्यवस्था
चार धाम यात्रा में पार्किंग की व्यवस्था
चार धाम यात्रा को व्यवस्थित और सुचारू रूप से चलाने के लिए चार धाम यात्रा के नोडल अधिकारी राजीव स्वरूप ने चार धाम यात्रा के दौरान गाड़ियों के पार्किंग स्थलों पर जानकारी देते हुए बताया कि इस बार चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या से गुजरा नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में इस बार पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है आगे उन्होंने बताया कि मुनि की रेती से जब श्रद्धालु आगे बढ़ेंगे तो गांव और छोटे-छोटे कस्बों में भी पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालु जो बीच पड़ाव में थोड़ी देर रुकना चाहते हैं वह अपनी गाड़ी पार्किंग जोन में पार्क कर सके जिससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी।
बाइट — राजीव स्वरूप चार धाम यात्रा नोडल अधिकारी
आपको बता दें कि आगामी 30 अप्रैल से विश्व प्रसिद्ध श्री चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है जहां यात्रा से पहले ही अभी तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।