उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश ने जमकर कहर बरपा
– उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश ने जमकर कहर बरपा है। गुरूवार को प्रदेश भर में जमकर बारिश हुई। जिससे एक तरफ गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी तरफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ों में ओलावृष्टि से जगह जगह नुकसान की खबरें सामने आ रही है। देर शाम रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर और चमोली में भारी बारिश हुई। वहीं ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। भारी बारिश और ओलावृष्टि से जगह-जगह खेतों में पानी भरने से गेहूं, आलू के साथ सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। केदारनाथ में जमकर बारिश हुई। चोराबाड़ी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। बीते तीन दिनों से दोपहर बाद धाम में बारिश हो रही है। बिक्रम सिंह, निदेशक मौसम विभाग, उत्तराखंड 9 से 12 तक मौसम को लेकर पहले ही पूर्वाअनुमान जता दिया गया था। 12 के बाद कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। 13 अप्रैल से मौसम साफ होना शुरू हो जायेगा। उसके बाद 17 अप्रैल से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। तेज हवाओं के साथ ओले पड़ने की संभावनाएं हैं। जनता से आग्रह है कि ऐसे समय में यात्रा न करें। देहरादून, हरिद्वार व उधमसिंहनगर मैदानी जनपदों में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। आरेंज अर्लट रखा हुआ है।