यातायात व्यवस्था को लेकर रिस्पना पुल और आशारोड़ी समेत कई रूटों का स्थलीय निरीक्षण
देहरादून में जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने यातायात व्यवस्था को लेकर रिस्पना पुल और आशारोड़ी समेत कई रूटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने लॉन्ग वीकेंड पर पर्यटको और आमजन की सुविधा के लिये यातायात व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि एसएसपी ने यातायात के सुचारू संचालन के लिए रूट डायवर्जन प्लान के तहत डायवर्ट किये गये चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए वीकेंड्स पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने कटो को अस्थाई रूप से बंद करने के लिए निर्देश दिए साथ ही वीकेंड्स पर शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी वाहनों को दिन के समय शहर के बाहरी मार्गो पर रोकने के दिए निर्देश दिए हैं