चिकित्सालय में डेंगू से निपटने के लिए वार्ड रूम तैयार
गर्मी का सीजन आते ही डेंगू और चिकनगुनिया शुरू हो जाता है जिससे निपटने के लिए संबंधित विभागों द्वारा तमाम तैयारियां की जाती है।राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में डेंगू से निपटने के लिए वार्ड रूम तैयार किया गया है। दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दो अस्पताल में डेंग की जांच हेतु अलाइजा किट पर्याप्त मात्रा में मौजूद है इसके अलावा एडल्ट्स के लिए 30 बैड का मच्छरदानी सहित वार्ड तैयार किया गया है, इसके अलावा दस बैड का वार्ड बच्चों के लिए आइसोलेट कर रखा है। उन्होंने कहा कि प्लेट्स्लेट् की जांच हो या ब्लड की जांच हो या हो प्लेट्लेट को स्टोर करने की क्षमता की बात सभी की पूरी तैयारी है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले एक डेंगू का मरीज दून अस्पताल में भर्ती हुआ था जिसकी तबियत में सुधार है।
बाइट: प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र सिंह बिष्ट, चिकित्सा अधीक्षक, दून अस्पताल