देहरादून को बीती रात छावनी में तब्दील कर किया गया सघन चेकिंग
: कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले को देखते हुए संपूर्ण देहरादून को बीती रात छावनी में तब्दील कर किया गया सघन चेकिंग अभियान।
जनपद की सीमाओं व आंतरिक मार्गो पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन/ व्यक्ति की चेकिंग की गई
इस दौरान एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। ये बेहद शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार देहरादून में
चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है। चाहे रेलवे स्टेशन हो या क्षेत्रीय सीमाएं बस अड्डे हो या कोई अन्य क्षेत्र सभी में सख्ती से जांच जारी है और अभी भी सतर्कता बरती जा रही है।
बाइट: प्रमोद कुमार,एस पी सिटी देहरादून