आगामी 40 दिनों तक संविधान बचाओ कार्यक्रम
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कैलेंडर के अनुसार कांग्रेस प्रदेश में आगामी 40 दिनों तक संविधान बचाओ कार्यक्रम चलाएगी जिसके तहत 30 अप्रैल को रेंजर्स ग्राउंड में राज्यव्यापी रैली आयोजित की जाएगी उसके बाद प्रदेश के सभी जनपदों में और उसके बाद 70 विधानसभाओं में संविधान बचाओ रैली आयोजित की जाएगी। वही जगह-जगह गोष्ठी आयोजित की जाएगी, कहीं रैली निकाली जाएगी तो कहीं लोगों के बीच जा कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
बाइट — सूर्यकांत धस्माना, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन
आपको बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस की उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में पिछले दिनों संपन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ीं. करीब 2 घंटे तक चली इस मीटिंग में कई निर्णय लिए गए