India Pakistan Tension: भारत-पाक सीमा तनाव के कारण बंद हुए ये 32 हवाईअड्डे आज से खुलेंगे
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 हवाई अड्डों को खोलने के लिए एयरमेन को नोटिस जारी किया है, सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायु सेना के निर्देशों के बाद ये नोटिस भेजा गया है।
एयरपोर्ट फिर से खोले जाएंगे, उनके नाम निम्नलिखित हैं…..
उधमपुर,
अंबाला,
अमृतसर,
अवंतीपुर,
बठिंडा,
भुज,
बीकानेर,
चंडीगढ़,
हलवारा,
हिंडन,
जैसलमेर,
जम्मू,
जामनगर,
जोधपुर,
कांडला,
कांगड़ा (गग्गल),
केशोद,
किशनगढ़,
कुल्लू मनाली (भुंतर),
लेह,
लुधियाना,
मुंद्रा,
नलिया,
पठानकोट,
पटियाला,
पोरबंदर,
राजकोट (हीरासर),
सरसावा,
शिमला,
श्रीनगर,
थोइस और
उत्तरलाई
आपको बता दें कि डीजीसीए ने 10 मई तक नागरिक परिचालन रोकने का आदेश दिया था, लेकिन अब चूंकि स्थिति नार्मल है तो हमने एयपपोर्ट खोलने का निर्देश जारी किया है।
DGMO ने बयां की सारी सच्चाई
गौरतलब है कि 11 मई को हुई तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने सच्चाई बयां की है। DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि लगातर पिछले 3-4 दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, वह किसी युद्ध से कम नहीं हैं।