जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत
अमृतसर के मजीठा एरिया में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. अमृतसर पुलिस के मुताबिक, मजीठा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.घटना सोमवार (12 मई) की रात की बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस की टीम शराब के स्त्रोत की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रविवार (11 मई) की शाम को एक ही जगह से यह शराब खरीदी गई थी. इनमें से कुछ लोगों की सोमवार की सुबह ही मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं मिली.
पुलिस लेगी सख्त एक्शन
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जानकारी दी है कि जहरीली शराब मामले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया, ”हमें पंजाब सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की छूट दी गई है. जो भी उसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जााएगी.”
जहरीली शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी सप्लायर
वहीं, अमृतसर डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया, ”जहरीली शराब के जो भी सप्लायर थे और जो लोग भी इसमें शामिल थे, उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है. अस्पताल में 6 लोग भर्ती हैं. जहरीली शराब का असर 5 गांव में देखा गया है. आशंका है कि इन सभी लोगों ने एक ही सप्लायर और एक ही जगह से शराब खरीदी है. सरकार की तरफ से पूरी सहायता दी जा रही है.”
मेडिकल टीम कर रही जांच
उपायुक्त साक्षी साहनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह भी बताया कि उन्हें सोमवार रात इस घटना की सूचना मिली थी. हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है. जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है.