बस में कर रहे थे चरस तस्करी पुलिस ने चालक परिचालक को किया गिरफ्तार
बस में कर रहे थे चरस तस्करी पुलिस ने चालक परिचालक को गिरफ्तार कर बस से लाखों की चरस की खेप की बरामद
एंकर -सहसपुर थाना पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लाख रुपए से अधिक की करीब ढाई किलो चरस की खेप बरामद की है खास बात यह कि चरस की खेप किसी लग्जरी कार या मोटरसाइकिल में नहीं बल्कि एक प्राइवेट बस में लाई जा रही थी और चालक और परिचालक पहाड़ से सवारियों की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहे थे साथ ही चरस तस्करी की भनक किसी को ना लगे इसके लिए आरोपी चरस की खेप को टूल बाक्स में छिपाकर लाए रहे थे।
विओ/- दरअसल मामले का खुलासा करते हुए विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने बताया कि सहसपुर थाना पुलिस को मुखबिर से क्षेत्र में बस द्वारा नशे की खेप पहुंचाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके चलते सहसपुर थाना के बाहर ही सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पुरोला देहरादून रूट की बस को सहसपुर थाना के पास पहुंची तो बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर बस की तलाशी ली गई। जहां बस में बड़े ही शातिराना अंदाज में ड्राइवर सीट के नीचे टूल बाक्स में छिपाकर रखी गई पांच लाख रुपए कीमत की करीब ढाई किलो चरस बरामद की गई। जिसके चलते पुलिस द्वारा बस को सीज करते हुए चरस तस्करी के आरोप में बस के चालक परिचालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
Byte : भास्कर लाल शाह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर