राज्य में आयोजित होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेल
खबर देहरादून से है जहाँ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा में राज्य में आयोजित होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और विभिन्न खेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.इसके तहत राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के जरिए किया जायेगा.26 अक्तूबर से पहला ट्रायल आयोजित होगा जिसमें राज्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को दोगुना नगद इनाम राशि दी जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस संदर्भ में विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। अब अंतिम निर्णय वित्त विभाग की ओर से लिया जाएगा।
बाइट- रेखा आर्य, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री,उत्तराखंड