सीएम से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास देहरादून में राज्य के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के साथ ही पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा पुलिस के सशक्तिकरण के साथ उन्हें एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी जोड़ना है। राज्य सरकार का संकल्प ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाना है, जिसमें पुलिस की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा समाज में नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाना है। और ड्रग्स माफिया और तस्करों को जेल में डालना है। यातायात सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाना है।
डीजीपी ने ली बैठक
उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो की बैठक ली.बैठक में नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के न्याय प्रक्रिया की आवश्यकताओं के अन्तर्गत मशीन, उपकरण एवं संयत्रों की आवश्यकता एवं आंकलन के सम्बन्ध में चर्चा की गई, इस दौरान उन्होने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं। डीजीपी ने नए उपकरणों के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने, आम जन को नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जागरुक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही कोर्ट में आमजन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गवाही कराने की प्रक्रिया हाईकोर्ट से जारी दिशा-निर्देशों के तहत और इसके लिए जिलावार स्थान चिन्हित करने के साथ ही एसओपी बनाने के निर्देश दिये हे।