उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

जंगली भालू की दहशत दो पशु धनों पर किया हमला

थाना परिसर में धमा चौकड़ी मचाने के बाद अब नगर छेत्र के मनोहर बाग वॉर्ड और गढ़वाल स्काउट सैन्य शिविर छेत्र के आसपास जंगली भालू की दहशत दो पशु धनों पर किया हमला, नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने बढ़ाई रात्रि गश्त,
शीतकाल शुरू होने के बावजूद भी ज्योतिर्मठ छेत्र में भालुओं का आतंक बरकरार है, अभी 36घंटे पहले जोशीमठ कोतवाली के मुख्य गेट से अंदर अपने बच्चे के साथ घुसकर दहशत फैला चुकी मादा भालू और उसके बच्चे को पुलिस कर्मियों द्वारा सीसी टीवी कैमरे की मदद से देखा, दरअसल सुबह सुबह तड़के एक मादा भालू अपने बच्चे के साथ पुलिस कोतवाली जोशीमठ की रेकी करती नजर आई, जिसके बाद रविवार की रात नगर छेत्र के मनोहर बाग वॉर्ड में एक भालू के दहशत की खबर सामने आई है बताया जा रहा की इस भालू ने मनोहर बाग वॉर्ड में और गढ़वाल स्काउट आर्मी एरिया के समीप एक गाय और एक बछड़े पर हमला कर उसे घायल कर दिया है, वहीं वन छेत्र अधिकारी नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क गौरव नेगी ने बताया की पार्क कर्मियों की गश्त टीम दोनो भालू प्रभावित इलाकों में मौके पर है QRT टीम को भी अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए है, उनके द्वारा खुद भालू प्रभावित इस छेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है, उन्होंने बताया की अभी कुछ दिन और ये भालू सक्रिय रह सकते है मौसम चक्र में परिवर्तन आने पर और बर्फबारी होने पर ही ये जंगली भालू शीत निंद्रा हेतु अपनी मादों की और चले जायेंगे फिलहाल इन भालुओं पर विशेष निगरानी और मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी तरह के जान माल के नुकसान को रोका जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *