हॉर्टिकल्चर के मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए
विजिलेंस कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 156(3) के अंतर्गत दर्ज याचिका में राहत दे दी। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत के दौरान शपथ पत्र नहीं दिया था, जिसके चलते याचिका खारिज कर दी गई। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि गणेश जोशी पर केवल एक ही आरोप नहीं लगा है आगे उन्होंने कहा कि गणेश जोशी और उनके विभाग पर हाई कोर्ट ने कहा है कि हॉर्टिकल्चर के मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए और यह मामला कोई छोटा मामला नहीं है इस घोटाले का एक भाग हमारे विधानसभा रानीखेत में भी हुआ है जिसके सीबीआई जांच बैठ रही है वही सैन्य धाम को लेकर भी कई बातें सामने आ रही है।
बाइट — करण महारा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस