केदारनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचने के लिए महिला एवं बुजुर्गों के लिए विशेष सेवा शुरू की
केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए देश- विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में परिवहन विभाग ने महिला एवं बुजुर्गों के लिए विशेष सेवा शुरू की है, वहीं केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि घोड़ा पड़ाव से मंदिर तक जो लगभग 2 किलोमीटर तक का सफर है वहां से मंदिर तक ट्रैक्टर यानी शटल सेवा की व्यवस्था की गई है जिससे बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिर प्रांगण तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।