डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ने लगा
गर्मी के मौसम के साथ ही डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ने लगा है। ऐसे में देहरादून ज़िला प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर आ गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए घर-घर सर्वेक्षण से लेकर दवाओं और जांच व्यवस्था तक खास तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि आशा वर्कर्स, फैसिलिटेटर्स, वालंटियर्स और निगम कर्मियों की टीमें घरों में जाकर लार्वा की जांच और नष्ट करने का काम कर रही हैं। इन सभी को जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।
बाइट- सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून
वीओ -इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए दवाएं, टेस्ट किट्स, एलिजा मशीन और ब्लड यूनिट्स बढ़ाए गए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि निजी अस्पतालों और लैब्स में डेंगू जांच के रेट तय कर दिए गए हैं। अगर कोई भी निर्धारित दर से ज्यादा पैसा मांगता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून