डकैती की घटना पर सख्त रवैया अपनाया
एंकर
01 सितंबर, 2024 को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वैलर्स में बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उक्त घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश भी दिए गए थे और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा ज्वालापुर डकैती की घटना पर सख्त रवैया अपनाया गया था पुलिस महानिदेशक ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में बारीकी से जानकारी लेते हुए पीड़ित को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ घटना के खुलासे का आश्वासन दिया था।आपको बता दें कि कल रात्रि करीब 10.30 बजे थानाध्यक्ष बहादराबाद पुलिस टीम के साथ भेल तिराहा बहादराबाद पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे।लोहा पुल की तरफ़ से एक मोटरसाइकिल बिना नबर जिस पर दो लोग सवार थे, दोनों व्यक्तियों द्वारा सफेद कपड़े से अपने चहरे ढके हुए थे को रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर किया गया और वे बहादराबाद बाजार की तरफ भाग गए, जिस पर थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त बदमाशों का पीछा किया गया तो उक्त बदमाश भगवानपुर रोड की तरह भाग रहे थे की पथरी रोह पुल से लगभग 100 मीटर पहले रास्ते पर ब्रेकर पर मोटर साइकिल फिसल गई मोटरसाइकिल को यह लोग रास्ते पर ही छोड़ कर जंगल की तरफ पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो फिर भी बदमाश लगातार पुलिस टीम पर फायर करते रहे। पुलिस टीम द्वारा अपनी आत्मरक्षा हेतु जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और एक अंधेरे का फायदा उठा मौके से कर भागने में कामयाब रहा। घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया और मौके पर बरामद बैग को चेक करने पर बैग के अंदर से श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां से दिनांक 01 सितंबर, 2024 को लूटी गई ज्वेलरी बरामद हुई।वहीं जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान बदमाश को चिकत्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। बदमाश के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर बदमाश की शिनाख्त सतेंद्र पाल के रूप में हुई है। अभियुक्त पर 01 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित था। इसी बीच आज डकैती प्रकरण के खुलासे में जुटी जनपद हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस द्वारा उक्त डकैती में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों गुरदीप सिंह और जयदीप सिंह को डकैती में लूटे गए आभूषण, आठ सोने की चेन, के साथ ख्याति ढाबा के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है।
*बरामदगी*
*थाना ज्वालापुर से संबंधित डकैती (श्री बालाजी ज्वैलर्स) का माल*
1. सोने के कड़े ..08 नग
2. सोने की चेन ..06 नग
3. सोने का ब्राशलेट..02 नग
4. सोने की रिंग..01 नग
5. सोने का हार..01 नग
6. सोने का कान के छुमके ..14 नग
07. सोने की चेन.. 08 नग (गिरफ्तारशुदा दो अन्य अभियुक्तों से बरामद)
*कुल कीमत बगभग 50 लाख रुपए*
*घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस 01 जिंदा कारतूस 04 और 01 मोटर साईकिल बिना नंबर।*
बाइट -अभिनव कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड