उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव कि तैयारियो के बीच राज्य में नोटिस पर सियासत

नोटिस पर सियासत-avb
एंकर- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव कि तैयारियो के बीच राज्य में नोटिस पर सियासत गर्मा गई है। दअरसल कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर 22 मार्च को तलब किया है। जिसपर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गोदियाल को इनकम टैक्स विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस का जबाव समय पर देना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि इस वजह से उनके नामांकन में कोई दिक्कत आए।
इसके साथ ही महेंद्र भट्ट ने कहा कि गणेश गोदियाल चुनाव में सहानुभूति हासिल करने के लिए इनकम टैक्स के नोटिस का रोना रो रहे हैं। वहीं महेंद्र भट्ट के इन आरोपों पर गणेश गोदियाल ने पलटवार किया है।
गणेश गोदियाल ने कहा है कि महेंद्र भट्ट आयकर नोटिस को पुराना बता रहे हैं, जबकि यह नोटिस उन्हें 19 मार्च को जारी किए गए हैं। यही नहीं आयकर विभाग के तीन अधिकारियों ने उनके मुंबई स्थित घर पर पहुंचकर नोटिस थमाया, इस दौरान अधिकारियों ने जो कुछ कहा उसे वो सार्वजनिक भी नहीं कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *